बलरामपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यह घटना घरेलू विवादों की गंभीरता और परिवार में हिंसा के खतरों को उजागर करती है.
मामला 22 अक्टूबर की रात का है, जब आरोपित राकेश राम और उनके पिता पतेश्वर राम के बीच घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ. गुस्से में आरोपित ने हाथ, मुक्का और घर में रखे डंडे से अपने पिता पर हमला किया. इस दौरान घर में मौजूद अन्य सदस्य, खासकर आरोपित की मां झालों बाई, को भी चोटें आईं. घटना के बाद झालों बाई डर के कारण मृतक पतेश्वर राम का ईलाज नहीं करवा सकीं. 23 से 24 अक्टूबर की दरमियानी रात में पतेश्वर राम की अंदरूनी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की.
आज Saturday को पुलिस ने आरोपित राकेश राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. आरोपित ने हत्या की घटना स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.
उल्लेखनीय है कि, यह घटना घरेलू विवादों में हिंसा के खतरों को उजागर करती है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और न्याय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम उठाया. यह मामला समाज को चेतावनी देता है कि घरेलू हिंसा और हिंसक व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

हाथ-पैर तोड़ने से बेहतर था मार देते… अनुज चौधरी और मशकूर रजा का Audio Viral, यूट्यूबर बोला- जब तक न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठूंगा!..

सतीश शाह ने अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले पहले सचिन को किया मैसेज

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'बातचीत सफल ना हुई तो अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ जाएगी'

PM मोदी को गले लगाकर घोंपा छूरा…चीन ने एक बार फिर की घटिया हरकत, बाॅर्डर पर बढ़ेगा तनाव!!..

'मां के पास जाना है, पासपोर्ट रख लिया है और मारने की धमकी दे रहा है'; Viral Video पर सऊदी पुलिस ने क्या कहा?!..





