खूंटी, 15 अप्रैल . झारखंड एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव रांची में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित सातवीं झारखंड राज्य रग्बी चैम्पियनशिप के सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में खूंटी की टीम विजेता बनी. महिला वर्ग के उपविजेता का खिताब पश्चिम सिंहभूम और पुरुष वर्ग के उप विजेता का खिताब बोकारो को मिला. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की 26 टीमें ने भाग लिया था. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्व रिकॉर्ड धारक पर्वतारोही सत्यारू सिध्दांत और विशिष्ट अतिथि झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु जालान, राजू गुप्ता, सुनील गुप्ता ने किया था.
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
सीनियर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान खूंटी, द्वितीय स्थान बोकारो और तृतीय स्थान पर पूर्वी सिंहभूम रहा. सीनियर महिला वर्ग’में प्रथम स्थान खूंटी, द्वितीय स्थान पश्चिम सिंहभूम और तृतीय स्थान पूर्वी सिंहभूम की टीम रही. जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान खूंटी, द्वितीय स्थान पश्चिम सिंहभूम और तृतीय स्थान गुमला, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खूंटी , द्वितीय स्थान सरायकेला और तृतीय स्थान सिमडेगा रहा. खूंटी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खूंटी जिला रग्बी संघ के हरीश कुमार, सचिन कुमार, शादाब खान और अश्विनी मिश्रा सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई दी. यह जानकारी झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हिेजाज असदक ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी.
—————
/ अनिल मिश्रा
You may also like
आचार्यकुलम् में स्वयं को गढ़ने की मिलती है दीक्षा: रामदेव
बीआरपी-सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, सप्ताहभर खुला रहेगा प्रयाग पोर्टल
शूरा फिर से बनने जा रही हैं मां? क्लिनिक के बाहर अरबाज खान हाथ थामकर ले जाते दिखे तो सबकी निगाहें कपल पर थमी
Korba News: हादसे के 48 घंटे बाद बरामद हुए 5 लापता शव, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी था पिकअप, कई लोगों ने तैरकर बचाई थी जान
पटना में निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा का आयोजन