आइजोल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में लॉन्ग्टलाई जिले के पास संदिग्ध नावों की तलाशी के दौरान 4,406 किलोग्राम सुपारी जब्त की. इस मामले में दो म्यांमार के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में स्थानीय बाजार में लगभग 30.84 लाख रुपये की 45 बोरी सुपारी बरामद की गई. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान म्यांमार के रखाइन जिले के पगरवा निवासी सान सॉ एमजी और क्याव थीन ल्विन के रूप में हुई है.
सुरक्षाकर्मियों ने जलमार्गों के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया. जब्त की गई वस्तुओं और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए लॉन्ग्टलाई पुलिस को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों ने सुपारी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मिजोरम के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी है, जिनमें म्यांमार से सीमा पार आवाजाही के कारण हाल के महीनों में तेजी से वृद्धि देखी गई है. ————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
उत्तराखंड में अबतक 78,826 एमएसएमई इकाइयां स्थापित, 57 प्रतिशत पर्वतीय क्षेत्रों में : मुख्यमंत्री धामी
गुजरात देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
राजस्थान परिचालक भर्ती: 2000 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, स्कूलों को होगा लाभ
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये` अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर News9 ग्लोबल समिट 2025 में चर्चा