रायगढ़, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतरारोड़ पुलिस ने सुनसान मार्ग पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपितों से लूटा गया रेडमी 5जी टच स्क्रीन मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
घटना 11 अगस्त की रात की है, जब ग्राम नावापारा निवासी सुंदर दास महंत (50 वर्ष) अपने साथी स्वलाल महंत के साथ ग्राम सपोस दशकर्म में शामिल होकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ग्राम लिटाईपाली नाला पुल के पास अंधेरे में छिपे कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज, हाथ-मुक्कों व डंडों से हमला कर लूटपाट की। बदमाशों ने सुंदर दास का मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग निकले।
सुबह पीड़ित ने थाना कोतरारोड़ पहुंचकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को दी। उन्होंने अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 119, 126, 309, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और टीम को आरोपितों की धरपकड़ के लिए रवाना किया। पूछताछ में पीड़ित ने एक आरोपित की पहचान कृष्णा भारद्वाज के रूप में की। पुलिस ने उसे घर से पकड़ लिया, जहां उसने अपने साथियों विजय भारद्वाज, प्रदीप टंडन और विरू सिदार के साथ वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
आरोपितों ने बताया कि, वे ग्राम लिटाईपाली के नाला पुल को अपना अड्डा बनाकर रात के समय राहगीरों को रोकते, पैसे की मांग करते और विरोध करने पर डराते-धमकाते थे। पुलिस ने कृष्णा भारद्वाज के मेमोरेंडम पर लूटा गया रेडमी 5जी टच स्क्रीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बैटरी ऊर्जा भंडारण से ओडिशा की स्वच्छ ऊर्जा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव: उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हिंसक झड़प, तीन घायल
पाकिस्तान में 22 वर्षीय लड़की की 50 वर्षीय पुरुष से शादी की अनोखी कहानी