Raigarh, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयाेजित विश्व प्रसिद्ध चक्रधर समाराेह के पर्दे के पीछे उद्घोषक की भूमिका में अपनी मखमली आवाज (सदाओं ) से संपूर्ण कार्यक्रम में चार चांद लगाकर समारोह की हर निशा के हर लम्हा को यादगार बनाए हैं। इन्हें विस्मृत कर पाना, हर किसी के लिए नामुमकिन भी है। इनकी जुबान से निकले हर खूबसूरत अल्फ़ाज को विश्व स्तर के नामचीन कलाकारों के साथ लोगों के दिल से खूब दाद मिल रही है। वहीं इनके हर दिलकश हर्फ़ दिल से निकलकर सीधे मन को निहाल कर हर दिल में उतरते हैं। जो इनकी प्रतिभा की विशेष खासियत है।
वाक्य विन्यास के महाज्ञानी प्रो अंबिका वर्मा –
विगत लगभग तीन दशक से अनवरत चक्रधर समारोह में प्रमुख उद्घोषक का दायित्व निभा रहे प्रो अंबिका वर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं। वाक्य विन्यास के महाज्ञानी और दिलकश आवाज के जादूगर प्रो अंबिका वर्मा विद्या की अधिष्ठात्री माँ शारदे देवी के अत्यंत ही लाड़ले सुत हैं। इन पर माँ शारदे की विशेष कृपा है। यही कारण है कि इनके प्रकांड विद्वता व शानदार मंच संचालन से देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के अनेक मुख्यमंत्री, अनेक राज्यपाल व देश के नामचीन कलाकार बिस्मिल्ला खान,स्व गीतकार गोपाल दास नीरज, संतोष आनंद, स्व जगजीत सिंह, हरिप्रसाद चौरसिया, तलत अजीज, उदित नारायण, मल्लिका साराभाई, सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, ईशा देओल, संप्रति मीनाक्षी शेषाद्री सहित समारोह में अब तक शिरकत कर चुके देश – विदेश के हर विधा से जुड़े हुए अनेक ख्यातिलब्ध कलाकार कायल हो चुके हैं। और आज भी अपनी अद्भुत विद्वता व मंच संचालन की शानदार कला से लोगों का दिल जीत रहे हैं जो इनके विराट व्यक्तित्व की विशिष्ट पहचान है। इस बार भी प्रो अंबिका वर्मा ने शानदार संचालन किए।
समापन अवसर की रात प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अत्यंत ही आत्मीय भाव से प्रो अंबिका वर्मा से मिले और कुशलक्षेम पूछते हुए प्रो. अंबिका वर्मा को हाथ जोड़कर नमन् किए। इस आत्मीय सुखद क्षण को देख लोग भी खुश हुए ।
प्रतिभा से लबरेज राजेश डेनियल –
अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह में लगभग विगत पंद्रह वर्षों से अपने मंच संचालन व शानदार वाक कला अभिव्यक्ति से समारोह की गरिमा बढ़ाने में योगदान दे रहे प्रिंसिपल राजेश डेनियल का नाम भी जिले व शहर में अत्यंत सम्मान के साथ लिया जाता है और शहर के कई गरिमामय विशिष्टगणों के कार्यक्रम को भी श्री डेनियल अपनी प्रतिभा व मधुर व्यवहारिकता से नव्यता व भव्यता दे रहे हैं। वहीं देश – विदेश के शीर्षस्थ कलाकार भी इनके शानदार व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हुए हैं। संप्रति डेनियल अपने मंच संचालन के खूबसूरत हुनर से इस बार भी भव्य अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह की हर निशा को यादगार बनाने में योगदान दिए।
मखमली सदाओं से गरिमा बढ़ा रहीं रेणु गोयल –
अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह में विगत तेरह वर्षों से अपनी मखमली आवाज से शानदार मंच संचालन कर समारोह की गरिमा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं रेणु गोयल की भी विशिष्ट पहचान बन चुकी है। इनकी मधुर आवाज व मंच संचालन अभिव्यक्ति की कला प्रतिभा से समारोह में अब तक शिरकत कर चुके देश – विदेश के अनेक कलाकार इनके व्यक्तित्व हुनर से बेहद प्रभावित हो चुके हैं। वहीं जिलेवासी के अतिरिक्त तमाम शहरवासी व कलाप्रेमी भी इनके मंच संचालन कला की बेहद सराहना करते हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी उत्कृष्ट मंच संचालन से समारोह में अपना बहुमूल्य योगदान दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
Jokes: बीवी पति के साथ मंदिर गई और मन्नत का धागा बांध के मन्नत मांगी, फिर हड़बड़ाई और धागा खोल दिया... पढ़ें आगे
CM Mohan Yadav Hot Air Balloon Accident: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा हादसा टला, जिस हॉट एयर बैलून में थे उसमें लगी आग, सुरक्षित निकाले गए, देखिए Video
Sharadiya Navratri 2025: नवरात्रों में 9 दिन लगाएं आप भी माता को अलग अलग भोग, मिलेगा विशेष पुण्य
स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन: जानिए 10 प्रोटीन स्नैक्स जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए
जी-7 बैठक में अमेरिका ने उठाई मांग, रूस से तेल खरीदने पर लगे भारत-चीन पर शुल्क