Next Story
Newszop

अक्षय ओबेरॉय ने चचेरे भाई विवेक ओबेरॉय से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

Send Push

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि उनके भाई अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता हैं। हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान विवेक के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी और ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

अक्षय ने साफ कहा कि भले ही विवेक उनके चचेरे भाई हैं, लेकिन दोनों के बीच कभी खास नजदीकियां नहीं रहीं। उन्होंने कहा, विवेक ओबेरॉय मेरे कज़िन हैं, लेकिन हम करीब नहीं हैं। हमारे बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं। इंडस्ट्री में बहुत कम लोग जानते हैं कि हम भाई हैं। मैंने कभी अपने करियर में विवेक के नाम का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि हमारे बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था जिसका मैं फायदा उठा पाता।

इस दूरी पर अक्षय ने अफसोस जताते हुए कहा, मुझे दुख है कि हम भाई होते हुए भी एक-दूसरे के इतने करीब नहीं हो पाए। हालांकि मुझे इस परिवार का हिस्सा होने पर गर्व है, लेकिन अफसोस है कि मुझे विवेक के साथ कभी काम करने का मौका नहीं मिला।

अक्षय ओबेरॉय ‘ब्लैकमेल’, ‘पिज्जा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और हाल ही में उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ में भी अहम भूमिका निभाई थी। विवेक ओबेरॉय ने ‘साथिया’, ‘कंपनी’, और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now