– उप मुख्यमंत्री ने एमपीपीएससी इंदौर कार्यालय में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली
भोपाल, 25 अप्रैल . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल ऑफिसर एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इन पदों की चयन प्रक्रिया शीघ्रतापूर्वक आयोजित करे, जिससे राज्य के अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता हो और मरीजों को समय पर समुचित इलाज मिल सके.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल शुक्रवार को इंदौर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय में बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की समय पर नियुक्ति से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय सुधार होगा.
बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, म.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा, आयोग के सदस्य प्रो. कृष्णकांत शर्मा, सचिव प्रबल सिपाहा, विशेष कर्तव्य अधिकारी आर. पंचवई अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमजीएम इंदौर डॉ. अरविंद घनघोरिया सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
रहस्यमयी कार दुर्घटना का वीडियो हुआ वायरल, जानें सच्चाई
मोनालिसा: रहस्यमयी मुस्कान और इसकी अनमोल कीमत
अर्जेंटीना में प्रेमिका ने प्रेमी को 3 दिन तक कमरे में बंद रखा, पुलिस ने बचाया
शादी में पंडितजी का अनोखा मंत्रोच्चारण, दूल्हा-दुल्हन हुए शर्मिंदा
कोट्टनकुलगंरा श्रीदेवी मंदिर: पुरुषों के लिए अनोखा पूजा नियम