जम्मू, 07 अप्रैल . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करने के लिए रविवार शाम यहां पहुंचे हैं. वो आज
कठुआ जिले के दौरे के दौरान पाकिस्तान सीमा पर स्थापित एक अग्रिम चौकी विनय पोस्ट तक जाएंगे. घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी लेंगे और अपने दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति और विकास पहलों की समीक्षा करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाह कठुआ आतंकी हमले में बलिदान हुए पुलिस कर्मीयों के परिजनों से मुलाकात करेंगे व उनके स्वजनों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. मंगलवार को शाह सबसे पहले श्रीनगर के राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का जायजा लेंगे. इसके बाद वो श्रीनगर के राजभवन में एकीकृत मुख्यालय की एक बैठक में भाग लेंगे, जहां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी. दूसरी बैठक श्रीअमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर होगी.
केंद्रशासित प्रदेश में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद यह उनका पहला दौरा है. रविवार देर रात उन्होंने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर में भाजपा के विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. शाह का भाजपा मुख्यालय का दौरा पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यालय में स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया. अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
/ बलवान सिंह
You may also like
Nintendo Switch 2 Sales Forecast Slashed Amid Trump's Tariff Impact
पानी से ज्यादा फायदेमंद हैं 7 ड्रिंक, नहीं आएगा पीला पेशाब, एक्सपर्ट ने गर्मी के लिए बताई बेस्ट
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ◦◦
ड्रग्स कार्टेल का काल बने भारतवंशी काश पटेल, FBI ने चलाया अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 50 करोड़ डॉलर की ड्रग्स सीज
Maruti Suzuki Ciaz 2025: A Premium Sedan That Bows Out with Grace and Legacy