गोरखपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) l माध्यमिक विद्यालयी महानगर तहसील स्तरीय बालक एवं बालिका बैडमिंटन, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता सोमवार को एमजी इण्टर कॉलेज में सम्पन हुई । जिसमें बालिका वर्ग अंडर 14 में एडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की टीम को वाक ओवर मिला। अंडर 17 एकल वर्ग में कार्मल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की अंकिता राठौर ने एडी की शिया को 21-15 से पराजित किया। एडी की अंशिका भट्ट ने भगवती कन्या महाविद्यालय की छात्रा सताक्षी पाण्डेय को 21-18 अंक से पराजित कर जनपद के लिए चयनित हुई ।
अंडर 19 बालिका वर्ग में एडी की टीम को वाक ओवर मिला। बालक अंडर 14 वर्ग के ट्रायल मैच में एमजी इण्टर कॉलेज के जाग्रत विजेता बने तो वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में एमजी के कार्तिकेय पांडेय और महाराणा प्रताप के अंश मिश्रा विजेता बने। अंडर 19 बालक वर्ग में एमजी की टीम को वाक ओवर मिला।
इसके पूर्व मैच का उद्घाटन विद्यालय के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और प्राथमिक विद्यालय खुटहन के खेल शिक्षक संजय शर्मा ने किया । इस अवसर पर नीलम, रेखा मौर्या, प्रियंका देवी, प्रत्यान्जली केसरवानी, मण्डलीय सचिव डॉक्टर अरुणेंद्र राय, रामहरि यादव ,चंदन सिंह, सुशील त्रिपाठी, विवेकानंद मिश्र आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
बीमा पर सरकार जब GST खत्म करना चाहती हैं फिर भी क्यों हो रहा विरोध, क्या है बीमा कंपनियों को परेशानी ?
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची, पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video
Bajaj Allianz की पॉलिसी आपके पास भी है? इन 15,000 से ज्यादा अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज का मौका, ये है कारण
गेम ओवर: IPL से लेकर इन बड़े इवेंट्स तक, ऑनलाइन गेमिंग बैन से ऐसे साफ हो जाएंगे 4500 करोड़ रुपए
क्या TikTok की भारत में हो गई वापसी? भारत सरकार की तरफ से आया ये बयान