बाड़मेर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाड़मेर-जालोर बॉर्डर पर लूणवा जागीर गांव में रविवार रात बागोड़ा-सायला मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर से दो युवकों को लोगों ने खींचकर बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भीनमाल अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना रात करीब 9 बजे हुई। जोरदार धमाके के बाद आग ने दोनों ट्रेलरों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में चावल भरे थे, जबकि दूसरे में गुजरात के मोरबी से लाई जा रही टाइल्स और टावर का सामान लदा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौत हो गई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। वहीं, दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने जाम हटवाकर यातायात सुचारू कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
एक छिपकली आपकी बदल सकती है किस्मत धन की कमी हो सकतीˈ है दूर जानिए कैसे होगा संभव
स्मार्टफ़ोन: कॉलिंग स्क्रीन पहले जैसी रखनी है तो ये करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरतालिका तीज पर्व पर माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का बंटवारा जानेंˈ किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
Jio के खास प्रीपेड प्लान्स, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime का मजा