मीरजापुर, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने Saturday को गिरफ्तार किया है.
उपनिरीक्षक संजय सिंह ने Saturday काे बताया कि, 30 अक्टूबर को एक महिला ने थाना विन्ध्याचल में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम गाजीपुर निवासी विशाल, उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कहीं भागने की फिराक में है. अगर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे पकड़ा जा सकता है. इसके बाद उपनिरीक्षक ने स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित विशाल को गिरफ्तार कर लिया. लड़की काे सकुशल परिजनाें के सुपुर्द कर आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

कृष्णवंशी न होने के निरहुआ के बयान पर खेसारी लाल यादव ने कसा तंज, कहा-मुसलमान भी इसी देश का हिस्सा हैं

ISRO का CMS-03 उपग्रह प्रक्षेपण: भारत का सबसे भारी संचार उपग्रह

खानेˈ के बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके﹒

रोड पर खड़े होकर ठेले वाले को समझाया, भीड़ आएगी, जाम मत लगाना... हापुड़ DM अभिषेक पांडेय का देखिए ये रूप

पुरुषोंˈ के लिए अमृत हैं ये 4 चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!﹒





