कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के काफिले पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को कोलकाता की अलीपुर अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। गिरफ्तारी के पांच दिन बाद यह राहत मिली है।
मजूमदार को तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें हजार रुपये के मुचलके पर जमानत प्रदान की।
हिंदोल मजूमदार वर्तमान में स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में शोध कर रहे हैं। उन्हें पिछले बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर की गई थी।
अदालत ने जमानत देते समय उनके वकील की इस दलील पर गौर किया कि पुलिस जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि यदि आरोपित को जमानत दी गई तो जांच की “सुगमता प्रभावित हो सकती है” और उनके न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ सेˈ खत्म हो जाती है यह बीमारी
(अपडेट) उज्जैन में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
बुर्किना फासो ने संयुक्त राष्ट्र समन्वयक को देश से निष्कासित किया
प्रशासन को ठेंगा दिखाकर माफिया बालू का करे रहे अवैध खनन
डीजीपी नियुक्ति मामले में अदालत रिट याचिका के रूप में करेगी सुनवाई : अजय