नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड की गिद्दी ‘सी’ कोलियरी परियोजना में रिश्वतखोरी के एक मामले में सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के तीन कर्मचारियों और चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सीसीएल कर्मियों में सीसीएल प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी (खनन) अनिल कुमार, क्लर्क दीपक कुमार, सुरक्षा गार्ड नरेश कुमार और अन्य लोगों में मोहम्मद सद्दाम, इसराइल अंसारी, मोहम्मद तबारक और अरुण लाल शामिल हैं।
इन कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने सड़क मार्ग से कोयले की बिक्री के दौरान रिश्वत लेकर अवैध रूप से कोयला उठाने की अनुमति दी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सातों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन सभी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल एजेंसी मामले की छानबीन कर रही है ।
सभी आरोपितों को आज रांची में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई का कहना है कि इन लोगों की न्यायिक हिरासत में पूछताछ के लिए आवेदन किया गया है। इस मामले में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
तूफानी शतक से चूक पर भी ऋचा घोष ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट में मचा दी सनसनी
ICC Women's WC 2025: ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में ठोके 94 रन, Team India ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य
Maruti को मिली कड़ी टक्कर! Tata Nexon ने मचाया धमाल, देखें सितंबर की टॉप 10 सेलिंग कारें
क्या बिग बॉस 19 में Malti Chahar और Tanya Mittal के बीच हुआ बड़ा विवाद? जानें पूरी कहानी!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा` फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण