सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल . सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी बटालियन मोड़ इलाके में रविवार दोपहर बाइक पर सवार दो बेखौफ बदमाशों ने एक महिला से उसका बैग छिनतई कर फरार हो गए. घटना फूलबाड़ी के पूर्वधनतला निवासी अनिमा दास के साथ घटी है.
बताया जा रहा है कि फूलबाड़ी के पूर्वधनतला निवासी अनिमा दास और अनीता महंत नामक दो बहनें घर से सिलीगुड़ी के लिए निकली थी. जैसे ही वे फुलबाड़ी में बटालियन मोड़ के पास पहुंची. पीछे से तेज गति से बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका बैग छीनकर निकल गये.
बताया जा रहा है कि बैग में कुछ नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. घटना के बाद स्थानीय इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
/ सचिन कुमार
You may also like
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव- अध्यक्ष पद पर काफ़ी देर बढ़त बनाने के बाद एबीवीपी पीछे
कलौंजी का तेल: स्वास्थ्य के लिए एक चमत्कारी उपाय
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है ⤙
शराब पीने की परंपरा: गिलास टकराने का रहस्य
रविवार की रात होने से पहले चमकेगी किस्मत, इन राशियों की कुंडली में मातारानी के पड़ रहे हैं चरण