रांची, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी के दरभंगा हाउस स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा 2025, विशेष अभियान 5.0 का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने की. मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह अभियान दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा इसमें लंबित मामलों का निस्तारण, स्क्रैप एवं ई–वेस्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्र और परियोजनाओं में स्वच्छता अभियान, ई–वेस्ट निपटान, लम्बित फाइलों का निस्तारण एवं कार्यालय परिसरों को अधिक उत्तरदायी तथा पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई एवं अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.
सीसीएल का यह प्रयास कोल इंडिया लिमिटेड के राष्ट्रव्यापी स्पेशल कैम्पेन 5.0 के अनुरूप है, जो परिचालन दक्षता को बढ़ाने और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
LIC Saral Pension: LIC का शानदार प्लान! एक बार निवेश करें और हर महीने 12,000 रुपये पेंशन पाएं
सिंगापुर के पीएम से मिले पीयूष गोयल, एआई से लेकर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने पर हुई बातचीत
पापांकुशा एकादशी पर विठोबा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
Rajasthan: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन, भजनलाल और गहलोत ने प्रकट किया दुख
मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हुई हिंसा और भारत को लेकर ये कहा