औरैया, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनपद के विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत घसारा में Saturday को आयोजित ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और Superintendent of Police अभिषेक भारती ने ग्रामीणों से संवाद किया. दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारी स्थानीय स्तर पर करें, ताकि लोगों को तहसील या जनपद मुख्यालय तक भटकना न पड़े. उन्होंने विधवा, वृद्धा, निराश्रित व दिव्यांग पेंशन से जुड़ी जानकारी लेते हुए पंचायत सचिव व सहायक को निर्देश दिया कि पात्र लोगों का आवेदन व केवाईसी पूरा कराकर उन्हें लाभ दिलाया जाए.
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को आवास योजना के लाभार्थियों की जांच कर सत्यापन रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही जल निगम को हर घर नल से जल योजना के तहत छूटे हुए घरों का सर्वे कर जल्द कनेक्शन देने के निर्देश दिए. क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरुस्त कराने पर भी बल दिया गया.
महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने एएनएम और आशा बहुओं को गर्भवती महिलाओं व बच्चों का नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों से पराली न जलाने और मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग की अपील की.
इस अवसर पर प्रमुख विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, तहसीलदार बिधूना शर्मनानन्द्र सहित संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव तो खेसारी से मनोज तिवारी की मुलाकात, देख तमाशा पॉलिटिक्स का!

आज भगवान् सूर्य की कृपा से इन राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता, जाने आज किसे लेन-देन में बरतनी होगी सावधानी

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की बातचीत नाकाम, तालिबान सरकार ने दी ये चेतावनी

Success Story: 5 करोड़ की नौकरी को मारी लात, स्टैनफोर्ड का पीएचडी ऑफर भी छोड़ा, अब ऐसा किया काम कि हिल गई दुनिया

Weekend Ka Vaar Promo: तान्या और फरहाना पर निकला घरवालों का गुस्सा, डबल एविक्शन से उड़े होश, गौरव भी शॉक में




