रांची, 27 अप्रैल . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने का निर्देश दिया था, लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है.
इसके विपरीत, झामुमो के मंत्री और प्रवक्ता गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीति करने के लिए आपको कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इस कठिन समय में साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राज्य में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बुजुर्ग महिला की हत्या व लूट की वारदात का खुलासा, शातिर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
क्या आप जानते हैं कि खून में कितने घंटो तक रहता हैं शराब का असर? ⤙
सिनेमा हॉल में पानी की बोतल की अधिक कीमत वसूलने पर लगाया एक लाख रुपए का हर्जाना
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, कहा- ऐसे हमले मोदी सरकार की नाकामियां
पथरी से लेकर किडनी तक के रोगों का रामबाण है ये इलाज! महीने में मात्र एक बार खा लो फिर देखो कमाल ⤙