औरैया, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लद्दाख के 19 महार सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी सैनिक मोहित कुमार बर्फ की वादियाें में दबकर बलिदान हो गया। रविवार की शाम हुई इस हादसे की जानकारी साेमवार दाेपहर काे साथी सैन्य कर्मियाें ने परिजनों को दी, जिसके बाद से परिवारीजन गमगीन है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली निवासी मोहित कुमार (25) पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था। इन दिनाें वह लद्दाख के 19 महार सेक्टर में तैनात थे। बीती शाम उसकी ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ की ढांग ऊपर आ गिरी और वह दब गए। वहां तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला तथा आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान औरैया के लाल मोहित की सांसें थम गई। उनके बलिदान होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिदान जवान के गमगीन पिता ने बताया कि आर्मी अधिकारियाें की ओर से बताया गया है कि बेटे का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर तक गांव पहुंचेगा। उन्हाेंने बताया कि माेहित दो बेटाें में छोटा था। इस समाचार के बाद से परिवारजनाें के साथ गांव वालाें का उनके घर पर पहुंच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
iPhone EMI पर लेना आसान है , पर क्रेडिट स्कोर के लिए हो सकता है यह बड़ा खतरा
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए` तो इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे
कमर दर्द से आराम के लिए महिला ने अपनाया देसी नुस्खा, पेट दर्द बढ़ा तो पहुंची अस्पताल, खुला हैरान करने वाला राज
बिहार चुनाव में करीब 8.5 लाख चुनाव अधिकारी तैनात
मुख्यमंत्री नहीं चाहते ओबीसी समुदाय को मिले आरक्षण : उमंग सिंघार