Next Story
Newszop

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर के भंडारे में 15 सौ श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद

Send Push

रांची, 3 मई .

दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में शनिवार को वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. श्रीपति भगवान् का प्रातः वंदन, विश्वरूप दर्शन, सुप्रभातम, तिरूवाराधन करने के बाद महाआरती की गई. साथ ही कई प्रकार के स्तोत्रों से स्तुति करके फिर खिचड़ी महाप्रसाद का नैवेद्य भोग लगाया गया.

इसके बाद श्रद्धालुओं में शातुमोरा,पल्लांडु तदियाराधन,गोष्ठी, शठारी और तीर्थ प्रसाद बांटा गया.

भगवान श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर की दैनिक पूजा के बाद लगभग 1500 श्रद्धालुओं में खिचड़ी महाप्रसाद पाया. खिचड़ी महाप्रसाद शशिभूषण सिंह और उनकी पत्नी बीना सिंह एवं गौरीशंकर साबू पत्नी मंजूलता साबू की ओर से निवेदित किया गया. वहीं सत्यनारायण गौतम और गोपेश आचार्य ने दिनभर की पूजा -अनुष्ठान को विधिवत रात्रि शयन आरती के बाद संपन्न कराया.

मौके पर राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, प्रभास मित्तल, ओमप्रकाश गाड़ोदिया सहित अन्य़ उपस्थित थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now