प्रयागराज, 20 अप्रैल . नगर निगम में हाल ही में कार्यभार संभालने वाले नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने पदभार ग्रहण करने के दो दिन के भीतर ही सक्रियता दिखाते हुए शहर की सफाई व्यवस्था और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
रविवार को नगर आयुक्त श्री तेजा ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था, निर्माणाधीन कार्य, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी और सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरे हों.
बैठक के पश्चात नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कंट्रोल रूम, शिकायत काउंटर और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से हो तथा सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी कार्यालय में लिफ्ट की आवश्यकता को भी चिह्नित करते हुए शीघ्र उसे स्थापित करने का निर्देश दिया.
इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पास बन रहे सांस्कृतिक केंद्र पहुंचे और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कार्यदायी संस्था और उपस्थित अधिकारियों से कार्य की गति तेज करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर संजय रथ सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे.
तत्पश्चात नगर आयुक्त शहर के कचरा डंपिंग स्टेशन (एजी ऑफिस के पास) पहुंचे, जहां उन्होंने कचरा निस्तारण की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने, कचरे का स्रोत पर ही पृथक्करण सुनिश्चित करने और गीले एवं सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रहण करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की प्रक्रिया को गति मिलेगी और शहर की स्वच्छता में सुधार आएगा.
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को पूरी तत्परता से काम करना होगा. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें.
निगम के पीआरओ ने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया गया. सिविल लाइन, पुराना कटरा, म्योहाल, पुलिस लाइन, झूंसी सहित अन्य क्षेत्रों से अवैध होर्डिंग हटाए गए और सम्बंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए. नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति लगे किसी भी होर्डिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
इन राशियों पर 4 घंटे रहती है शनिदेव की कृपा. खुशियां देने से पहले देते हैं ऐसे संकेत ∘∘
महिलाओं की कुछ आदतें जो पति की उन्नति में बाधा डाल सकती हैं
बिल्ली मत पालना: आप कोई अंतिम संदेश दीजिए गुरु ने आंखें खोली और इतना कहा मेरे शिष्य जिंदगी में तुम सब करना पर 'बिल्ली मत पालना' इतना कहते ही गुरु श्री चरणों में विलीन हो गए ∘∘
पत्नी के ये 5 काम रोक देते है पति की उन्नति, माँ लक्ष्मी होती है नाराज ∘∘
अगर आपके हाथ से बार बार गिरती है ये चीजे तो होने वाला है कुछ अशुभ ∘∘