झांसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ड्राइवर से ई रिक्शा, मोबाइल आदि लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल है, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सभी मॉल भी बरामद कर लिया है.
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने Monday को बताया कि बीती रात sunday करीब साढ़े 9 बजे ई-रिक्शा ड्राइवर रंजीत पुत्र मोतीलाल निवासी सिसवाहा थाना रक्सा ने यूपी 112 पर कॉल कर बताया कि उसका ई-रिक्शा, मोबाइल एवं 200 रुपये दो अज्ञात व्यक्ति खोडन पुलिया के पास से छीन कर भाग गए हैं. प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार पर मुकदमा संख्या 393/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया. लुटेरों को दबोचने के लिए थाना सीपरी बाजार पुलिस ने चेकिंग की जा रही थी. देर रात करीब 1 बजे सुदामापुरी के आगे खेतों के पास अभियुक्त विजय वाल्मीकि पुत्र दिल्ले वाल्मीकि निवासी गुलाम गौस खां पार्क थाना कोतवाली व करन झा पुत्र जितेंद्र झा निवासी मोहल्ला खजूर बाग थाना कोतवाली की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अभियुक्त विजय वाल्मीकि के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जबकि उसके साथी करन ने समर्पण कर दिया. दोनों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल, 200 रुपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया. अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
————-
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट