जयपुर, 10 अप्रैल . मालपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुली बंदी शिविर सांगानेर के प्रहरी को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपित को पुडुचेरी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके दो अन्य साथी बंदी को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है. फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित खुला बंदी शिविर सांगानेर में तैनात जेल प्रहरी मनोहर लाल बिश्नोई को पांच अप्रैल को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले विक्रमजीत (30) निवासी महाजन जिला बीकानेर,राम भरोसी (45) निवासी मासलपुर जिला करौली और रामकिशन (31) निवासी खेतड़ी जिला झुंझुनू को पुडुचेरी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी मुनिन्द्र सिंह ने बताया जेल प्रहरी मोहनलाल विश्नोई ने मामला दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल पर फोन आया तथा अपना नाम विक्रांत चौधरी बताते हुए कहा कि अभी तुझे इसी बन्दी फार्म के दूसरे बंदियों को भेजकर सबक सिखा दूंगा और मुझे जानता नहीं है. मेरी पिस्टल में बहुत पीतल है वह पीतल तेरे में भर दूंगा और फार्म से बाहर निकलते ही जान से मारने की धमकी दी गई. इस धमकी के पीछे शिविर में सजा भुगत रहे दो बंदी राम भरोसे सोनी एवं रामकिशन का हाथ है . इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए पता लगाया गया कि यह फोन कहा से आया. जहां जांच में सामने आया कि यह फोन पुडुचेरी से किया गया. जिस पर एक पुलिस गठित टीम को पुडुचेरी भेजा गया. जहां टीम खुला बंदी शिविर सांगानेर के जेल प्रहरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले विक्रमजीत को दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया और साथ ही अन्य दो बंदी रामभरोसी एवं रामकिशन गुर्जर को भी पकडा.
—————
You may also like
असम की धरोहरों को जानें, समझें और संजोएं : मुख्यमंत्री
लखीपुर के दो जिला परिषद क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत
डिफू में प्रथम कार्बी राजा-रानी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण
हत्या मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
छतरपुर के खजुराहो में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, पिता और दो बच्चों की मौत