दीपावली के बाद नहीं हुई सफाई, निगम की लापरवाही से फैल रही बीमारी की आशंका
धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शहर के जिला अस्पताल परिसर में इन दिनों गंदगी और बदबू का आलम है. अस्पताल से निकलने वाला कचरा चीरघर के पास इकट्ठा किया जा रहा है, जिसे नगर निगम की गाड़ी द्वारा समय-समय पर उठाया जाना चाहिए, लेकिन दीपावली के बाद सफाई न होने से कचरा सड़ने लगा है. इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीज, उनके परिजन और पुलिस कर्मचारी बदबू से परेशान हैं.
जानकारी के अनुसार, चीरघर के पास रखे कचरे में दो-तीन मवेशी भी मुंह मारते देखे गए. स्थिति इतनी भयावह थी कि वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया था. अस्पताल पहुंचे महेश कुमार देवांगन, संतोष कुमार नाग और भीमसेन नाग ने कहा कि जिला अस्पताल जैसी जगह पर साफ-सफाई को लेकर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली के समय जहां पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया गया, वहीं अस्पताल परिसर की अनदेखी कर दी गई. इससे परिसर में गंदगी फैल गई है और संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि लगभग सप्ताहभर से कचरा जमा हुआ है. अस्पताल का मेडिकल वेस्ट अनुबंधित संस्था द्वारा नियमित रूप से उठाया जाता है, लेकिन यह सामान्य गंदगी है जिसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है. कई बार फोन करने के बावजूद सफाई नहीं की गई है. निगम को पुनः निर्देश दिया जाएगा कि तुरंत सफाई करवाई जाए.
जिला अस्पताल में धमतरी के अलावा कांकेर, बालोद और नारायणपुर जिलों से भी प्रतिदिन 400 से 500 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं. मौसम में बदलाव के दौरान मरीजों की संख्या और बढ़ जाती है. ऐसे में अस्पताल परिसर में फैली गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल जैसी जगह पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर होनी चाहिए ताकि इलाज के लिए आने वाले लोगों को राहत मिल सके.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल! 8वां वेतन आयोग मिला हरी झंडी, 1 करोड़ लोग होंगे मालामाल!

नीतीश कुमार का राजगीर, लालू यादव का दिल अपने बेटे में बसता है : असदुद्दीन ओवैसी




