रायपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर नवा रायपुर स्थित कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यालय के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी का वितरण किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव राजीव जायसवाल, डॉ. सूरज कुमार दुबे और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल