Next Story
Newszop

विभिन्न राजनीतिक दलों ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना

Send Push

नई दिल्ली, 07 मई . पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई पर देश के राजनीतिक दलों ने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की सराहना की और केंद्र सरकार के निर्णय का समर्थन किया. सभी ने अलग-अलग बयानों में भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलाम किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि विश्व को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जय हिंद और जय हिंद की सेना.

ऑपरेशन सिंदूर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वो होता है. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने जो मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे पूरा देश गौरवान्वित है.

ऑपरेशन सिंदूर पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, भारतीय सेना का पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व आज फिर से सामने आया है. पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से कायराना हमला किया. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह करने का काम भारतीय सेना ने किया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के साथ हमारे देश के लिए तमिलनाडु पूरी तरह से दृढ़ है.

ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, मैं सेनाओं और प्रधानमंत्री मोदी का साधुवाद करती हूं कि उनकी निर्णायक शक्ति ने देश के 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान दिलाया. पूरे भारत में एक संतोष की अनुभूति महसूस की जा रही है कि अगर कोई भारत को किसी भी तरह से छेड़ने की कोशिश करेगा तो हमारी सेनाएं और सरकार उसको छोड़ेगी नहीं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट कर भारतीय सेना की तारीफ की है और भारत के वीर जवानों पर विश्वास जताया है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.

ऑपरेशन सिंदूर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, मैं सेना, वायुसेना और नौसेना को बधाई देता हूं. मैं इसे अंजाम देने के लिए सरकार को भी बधाई देता हूं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा,मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करता हूं और हमारे सशस्त्र बलों को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने पूरे देशवासियों के अंदर जो गुस्सा था और आतंकियों के खिलाफ बदले की भावना थी उसका जवाब दिया है. उन्होंने आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. ये तो ट्रेलर है लेकिन फिल्म अभी बाकी है. ये ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है.

ऑपरेशन सिन्दूर पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मुझे यह खबर तब मिली जब मैं सुबह की सैर पर था. इतना सुंदर सूर्योदय शायद ही कभी होता है. मैं तीनों रक्षा बलों को बधाई देना चाहता हूं. भारत सरकार की नीति रही है कि आतंकी शिविरों को निशाना बनाया जाए और उनका समर्थन करने वाले लोगों को नष्ट किया जाए और यही हुआ. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के मुख्यालय पर हमला किया गया है. इस कार्रवाई के दूरगामी परिणाम होंगे. इससे उनकी कमर टूट जाएगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, पहलगाम हमले का बदला आज भारत ने ले लिया है. आज देश के हर नागरिक के मन-मस्तिष्क में एक ही नारा गूंज रहा है जय हिंद, जय हिंद की सेना. हमारी सेना ने पाकिस्तान के आम आदमी को क्षति नहीं पहुंचाई है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, भारत सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री पूरी भारत सरकार को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं. आपने जो कहा वो कर दिखाया और दुनिया को बता दिया कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायचूर में एक विशाल विरोध रैली आयोजित की थी. इसलिए हमने देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया है. हम सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़े हैं क्योंकि हमारे सशस्त्र बल जो छवि और कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसलिए हम राजनीति को एक तरफ रखना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर कहा कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं. हम सरकार और उन सभी के साथ खड़े हैं जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. देश की छवि को ऊंचा रखने के लिए.

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कहा, यह पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री उनकी टीम और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होने का उपयुक्त समय है, जिन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सफलतापूर्वक हमला किया है.

ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने भी खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जय हिंद, जय भारत.

बीजेडी के चीफ नवीन पटनायक ने कहा, मुझे इस बात की सूचना मिली कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ एक सफलतापूर्वक ऑपरेशन चलाया. मैं तह दिल से उनका बधाई देना चाहता हूं.

राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, करारा जवाब, सटीक वार, भारत की तरफ आंख भी उठाई तो मिट्टी में मिला दिए जाओगे.

ऑपरेशन सिन्दूर पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, आतंकी हमले होते रहे हैं और इसे देखते हुए ये स्ट्राइक जरूरी थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को इसकी तारीफ करनी चाहिए और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यही वक्त है जब पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है.

इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य हालात पर बात की है. उन्होंने कहा, मेरी जिम्मेदारी है कि यहां की हालात ठीक रहे और यहां के आम नागरिकों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. हमारे अस्पताल ठीक से काम करे. एहतियात के तौर पर हमने बॉर्डर और एलओसी के नजदीक स्कूल और शिक्षा संस्था बंद किए गए हैं. लेकिन बाकि जगह डर न फैले इसलिए जम्मू और श्रीनगर में स्कूल बंद नहीं किए हैं. श्रीनगर में हवाई अड्डा बंद है इसलिए डर की कोई जरूरत नहीं है लोगों को यहां से भागने की जरूरत नहीं है. जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है. अस्पतालों के ब्लड बैंकों में सप्लाई की कोई कमी नहीं है. हाईवे यातायात के लिए खुला है.

—————

/ माधवी त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now