जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की एसआईयू टीम ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत बिलों पर सिग्नेचर करने के एवज में मांगी गई थी. फिलहाल एसीबी उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की एसएमएस अस्पताल के एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है, लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई. एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद गुरुवार देर शाम डॉ मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया.
अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले से अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है. एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
अफगान विदेश मंत्री आमिर मुत्तकी का देवबंद दौरा: इस्लामी शिक्षा का केंद्र
Rajasthan: दिवाली के त्येाहार को लेकर सीएम भजनलाल ने दे दिए हैं ये निर्देश, अब होगा ऐसा
दिल्ली में खुशनुमा हुआ मौसम, 5 दिन तक नहीं होगी बारिश… हिमाचल-उत्तराखंड में ठंड, जानें यूपी-बिहार सहित 10 राज्यों का हाल
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: हिमांशु जाखड़ ने नीरज चोपड़ा का मीट रिकॉर्ड तोड़ा
पति की पीठ पीछे पत्नी का प्रेमी संग खुल्लम-खुल्ला रोमांस, Viral VIDEO में अश्लील हरकतें देख खौल जाएगा खून