आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत विभिन्न शिकायतों व मांग संबंधित प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की
कोरबा 17 अप्रैल . आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों व प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि समाधान शिविरों के आयोजन से पूर्व सुशासन तिहार के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि निगम के अतिरिक्त जिले के अन्य विभागों से संबंधित जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु भेजें एवं विभागीय समन्वय बनाकर आवेदनों का निराकरण कराएं.
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज गुरुवार को नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों व प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के अंतर्गत आमनागरिकों द्वारा विभिन्न मांग व शिकायतों के संबंध में प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों एवं उनके निराकरण की कार्यप्रगति की समीक्षा की. आयुक्त पाण्डेय ने आवेदनों की जोनवार व विषयवार समीक्षा करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के तहत नगर पालिक निगम कोरबा से जुडे़ निर्माण व विकास कार्यो सड़क, नाली तथा अन्य मरम्मत कार्य, स्ट्रीट लाईट, पेयजल, साफ-सफाई आदि के साथ ही राष्ट्रीय परिवार सहायता, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, भवन निर्माण अनुज्ञा, नामांतरण, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न शिकायतों व मांग संबंधी जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन सभी आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं. उन्होने कहा कि निगम के अतिरिक्त जिले के अन्य विभागों से संबंधित जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन्हें संबंधित विभागों को भेंजे तथा विभागीय समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ कार्य करें.
05 मई से 31 मई के बीच लगेंगे समाधान शिविर
शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार 05 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, इन शिविरों के माध्यम से आवेदनकर्ताओं व नागरिकों को उनके द्वारा विभिन्न मांग व शिकायत के संबंध में प्रस्तुत किए गए आवेदनों के निराकरण की जानकारी उन्हें प्रदान की जाएगी. उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के आयोजन के प्रथम चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच सुशासन तिहार शिविरों का आयोजन निगम के सभी 07 जोन कार्यालयों में किया गया था तथा इस दौरान नागरिकों से उनकी मांग व शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा कराए गए थे. वहीं द्वितीय चरण में इन प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण किया जा रहा है, तत्पश्चात 05 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविर आयोजित होंगे.
बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभिंयता सुरेश बरूवा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, अजीत तिग्गा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, अरविंद सिंह, अरूण मिश्रा आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
छत्तीसगढ़ में प्रेमी ने पुलिस से गर्लफ्रेंड की मांग की, खुदकुशी की दी धमकी
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए नई चुनौतियाँ
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति