दुमका, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . संथाल परगना क्षेत्र में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गतिविधियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स और केयर टेकर्स सम्मेलन का आयोजन हुआ.
सम्मेलन की अध्यक्षता कर्नल अनिल यादव, कमांडिंग ऑफिसर, 4 Jharkhand गर्ल्स बटालियन ने किया. सम्मेलन में संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और पाकुड़ जिले के शैक्षणिक संस्थानों के एनसीसी अधिकारियों और केयर टेकर्स ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी से जुड़ी प्रमुख समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर कर्नल अनिल यादव ने कहा कि प्रत्येक संस्थान को चाहिए कि वे अपने एनसीसी रूम को सूचना कक्ष के रूप में विकसित करें जहां एनसीसी संबंधी जानकारियां, नोटिस, रिकार्ड एवं गतिविधियां सुव्यवस्थित रूप से उपलब्ध हों.
उन्होंने रजिस्टरों के नियमित संधारण और समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना सिखाने का सशक्त माध्यम है. हर कैडेट को अपने एनसीसी वर्दी पर गर्व होना चाहिए. उन्हें समाज में युवा ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभानी चाहिए. कर्नल यादव ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने कैडेटों को आपदा मित्र योजना में स्वैच्छिक भागीदारी के लिए प्रेरित करें. जिससे वे किसी भी प्राकृतिक या मानवजनित आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित राहतकर्मी के रूप में अपनी भूमिका निभा सकें. उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट यदि आपदा राहत में प्रशिक्षित हो जाएं, तो वे अपने क्षेत्र में सैकड़ों लोगों की जान बचा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास गतिविधियां एनसीसी की आत्मा हैं. कैडेटों को समाज के कमजोर वर्गों के बीच जाकर सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. इस माध्यम से एनसीसी संस्थान समाज में परिवर्तन का वाहक बन सकते हैं. कर्नल यादव ने अधिकारियों और केयर टेकर्स को आगामी प्रमाणपत्र Examination ओं के लिए कैडेटों को तैयारी करवाना अभी से आरंभ कर देने का निर्देश दिया. जिससे Examination एं वर्ष 2026 की शुरुआत में आयोजित हो सके.
ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन, सेना पदक, समूह कमांडर, एनसीसी समूह हजारीबाग ने एएनओ और सीटीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने एनसीसी गतिविधियों में उनके योगदान और सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी एक उत्कृष्ट मंच है जो अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करता है. ब्रिगेडियर गोपीकृष्णन ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अधिक उत्साह और समर्पण से काम करने की अपील करें.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

मकर राशिफल 9 नवंबर 2025 : पारिवारिक संपत्ति मिलने के योग, सामाजिक कार्यों में लेंगे भाग

सिंह राशिफल 9 नवंबर 2025: अत्यंत शुभ रहेगा आज का दिन, पत्नी का भी मिलेगा पूरा साथ

धनु राशिफल 9 नवंबर 2025 : व्यवसाय में नई डील होगी फाइनल, परिवार में आएंगी खुशियां

4 घंटे का सफर 90 मिनट में होगा पूरा, महाराष्ट्र में 9 साल बाद शुरू होने जा रहा विरार अलीबाग कॉरिडोर का काम

बीयर पीनेˈ वालों की बल्ले-बल्ले!! सिर्फ 50 रुपये में मिलेगी 200 वाली बाेतल?﹒




