Next Story
Newszop

फर्जी लूटकांड दर्ज कराने वाला युवक गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,02 मई(हि.स..). जिला के केसरिया थाना में फर्जी लूट कांड का दर्ज कराने के मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है.

दरअसल केसरिया थाना में गोछी गांव निवासी राहुल गिरी ने आवेदन देकर बताया था,कि केसरिया रोड में अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों द्वारा इनसे 02 लाख रूपये लूट ली गयी है.

प्राप्त आवेदन के आलोक में केसरिया थाना कांड सं0-164/25 लूट कांड दर्ज कर घटना का त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एएसपी पकड़ीदयाल सह चकिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

टीम ने अनुसंधान व आवेदक राहुल गिरी के बरामद मोबाईल के विश्लेषण के दौरान यह पाया कि राहुल गिरी ने कई लोगों से बड़ी रकम कर्ज लिया था.घटना के दिन यानी 30अप्रैल को उसने कई लोगों को 2 बजे दिन तक रूपया वापस करने का वादा किया था.हालांकि इस दौरान उसके द्धारा रूपया की व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण लूट की फर्जी कहानी बनाकर झूठा केस दर्ज करवाया दिया.

एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि अनुसंधान में राहुल गिरि द्धारा दर्ज कराये मुकदमा असत्य व झूठा पाया गया. ऐसे मे उसे पुलिस एवं समाज को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.इस संदर्भ में केसरिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.छापेमारी टीम में एएसपी के अलावे केसरिया अंचल निरीक्षक

मुनीर आलम,केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार,एसआई अंजु कुमारी,पीएसआई मनीष कुमार मंडल,एएसआई कमलेश पासवान व केसरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now