राजगढ़, 18 अप्रैल . पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शुक्रवार को नरसिंहगढ़ से बोड़ा जाने के दौरान ग्राम मंडावर में स्कूल के सामने ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्राॅली को रुकवाया, जिसमें पचास सवारियां बैठी थी. इसके बाद एसपी ने सबके सामने चालक को हाथ जोड़कर-कान पकड़कर समझाइश दी कि भैया कोई घटना घट जाएगी तो जिम्मेदार कौन होगा.
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनकच्छ से ट्रेक्टर-ट्राॅली में बैठकर सवारियां पिपल्यारसोड़ा शादी में शामिल होने जा रही थी. इधर पुलिस अधीक्षक नरसिंहगढ़ से बोड़ा जा रहे थे तभी ग्राम मंडावर में स्कूल के समाने एसपी ने स्वयं के वाहन रोका साथ ही ओवरलोड ट्रेक्टर को रुकवाया. फिर ट्रेक्टर चालक को समझाइश देने के दौरान एसपी ने कान पकड़कर, हाथ जोड़कर कहा कि भैया माफी तो हम मांगते है साथ ही स्वयं को अपशब्द कहते हुए कहा कि हमारी ही गलती है. उन्होंने कहा कि आप इस भीषण गर्मी में ट्राॅली में 50-50 सवारियां बैठाकर ले जा रहे हो, कोई घटना घट गई तो जिम्मेदार कौन होगा, शादी का कार्यक्रम 5 मिनिट में मैयत में बदल जाएगा. इतना ही नही एसपी ने नरसिंहगढ़ से जा रही किशोर बस को रुकवाया और उसमें सवारियों को बैठाया साथ ही पर्स से पैसे भी निकालकर देने लगे तभी बस चालक पैसे की मना करते हुए निशुल्क सवारियों को ले गया.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
अध्ययन ने बताया किन बच्चों में अधिक होता है थायरॉयड कैंसर का जोखिम
रेप पीड़िता ने आरोपी के साथ कोर्ट परिसर में किया ऐसा काम, देखते रह गए जज और वकील, पुलिस को लगा सदमा' ⑅
Kejriwal Daughter Wedding: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी, जानिए कौन हैं उनके पति संभव जैन
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ⑅
राजस्थान में तेजी पहुंचेगें मारवाड़ से हाड़ौती, बनेगा 402 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे