– नवरात्र पर्व नारी शक्ति के सम्मान एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण: Chief Minister डॉ. यादव
भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि नवरात्र आस्था और परंपरा के उत्सव के साथ-साथ नारी शक्ति के सम्मान एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण है. उज्जैन में sunday को 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया, जो एक रिकॉर्ड है. इसे ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है. उज्जैन की पावन धरा पर अर्जित हुई यह उपलब्धि Indian संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है.
कार्यक्रम में ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की टीम ने Chief Minister डॉ. यादव को उज्जैन में 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं के पूजन के इस रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया. Chief Minister डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी. कन्या पूजन का आयोजन लोकमान्य तिलक समिति द्वारा किया गया. समिति के संयोजक विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता में नागरिकों का अहम योगदान है.
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, संजय अग्रवाल, राजेंद्र भारती, शांतिलाल जैन, दिनेश जाटवा उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक को पुलिस ने दबोचा
ASIA CUP फाइनल में भारत के हाथो मिली हार के बाद बौखलाया PCB, मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को दी हारने की सजा, ”ना मैच ना पैसा..'
अडानी ग्रुप के इस एयरपोर्ट को DGCA को मिला ऑपरेशन लाइसेंस, अक्टूबर में PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
हेनान के जियुआन में मंकी किंग गैदरिंग ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाअष्टमी पर अक्षरा सिंह ने किया माता रानी का शृंगार, पान अर्पित कर लिया आशीर्वाद