पूर्वी चंपारण,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .जिले के सरकारी स्कूलों में हुई अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन के सभी विषयों का अंक ई शिक्षाकोष पर अपलोड होगा. इसके लिए विभाग ने निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में बच्चों का मूल्यांकन दो चरणों में संपन्न होता है. पहला अर्धवार्षिक मूल्यांकन और दूसरा वार्षिक मूल्यांकन. दोनों चरणों के मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाता है.
इस वर्ष होने वाली अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन 10 से 18 सितंबर तक संपन्न हुआ. वहीं मूल्यांकन के बाद प्रत्येक सीआरसी में कॉपियों की जांच 19 से 26 सितंबर तक संपन्न हुआ. तत्पश्चात अब मूल्यांकन के प्राप्तांक और ग्रेड ई शिक्षा कोष पर अपलोड किया जा रहा है. इस मूल्यांकन में कक्षा एक और दो के लिए गणित, इंग्लिश और हिंदी या उर्दू का मूल्यांकन हुआ. वहीं कक्षा तीन, चार और पांच के लिए गणित, इंग्लिश, पर्यावरण, हिंदी या उर्दू, कक्षा छह, सात और आठ के लिए गणित, इंग्लिश, विज्ञान, पर्यावरण, संस्कृत, हिंदी या उर्दू का मूल्यांकन सम्पन्न हुआ. मूल्यांकन में बच्चों को अंक के आधार पर ग्रेड का प्रावधान किया गया है. जिसमें 80.5 फीसद से सौ फीसद प्राप्तांक वाले बच्चों को ए ग्रेड, 60.5 से 80.49 फीसद के लिए बी ग्रेड, 40.5 से 60.49 फीसद के लिए सी ग्रेड, 32.5 से 40.49 फीसद के लिए डी ग्रेड और 32.4 फीसद प्राप्तांक वाले बच्चे को ई ग्रेड मिलेगा.
बच्चों के प्राप्तांक को ई शिक्षा कोष के स्टूडेंट मार्क्स वाले ऑप्शन में जाकर सभी विषयों का अंक इंट्री करना है. इससे पहले संस्कृत और उर्दू सहित अन्य विषयों को टैग करना होगा. जबतक विषयों के टैग की प्रक्रिया नही होगी तबतक स्टूडेंट्स मार्क्स वाले ऑप्शन में अंक इंट्री नही हो सकेगा. इसके किए ई शिक्षा कोष के जानकार बताते हैं कि ई शिक्षा कोष के स्टूडेंट एनरोलमेंट में जाकर प्रत्येक बच्चों के सभी विषयों को टैग करना होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
नगर पालिका राजगढ़, अलवर में रिश्वतखोरी का मामला: एसीबी ने प्रभारी रामहेत बैरवा को ₹12,000 लेते रंगे हाथों पकड़ा
विश्व मानक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें उद्देश्य और महत्व
दिवाली से पहले देश के सरकारी कर्मचारियों को मिल गया तोहफा-जानकर झूम उठेंगे
अलीगढ़ में सांड के हमले का खतरनाक वीडियो वायरल, दो की मौत
धर्मेंद्र प्रधान ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का उद्घाटन किया