जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने छह माह से फरार चले रहेभारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल के पीए को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है एसीबी की कार्रवाई कि भनक लगते हुए विधायक का पर्सनल असिटेंट रिश्वत के बीस लाख रुपए से भरा बैंग पार्किंग से लेकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी का कोई सुराग एसीबी के हाथ नहीं लगा . एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी का सहयोग करने वाले उसके परिचित राजेश मीणा (33) करौली निवासी को भी हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी टीम ने 4 मई 2025 को 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. विधायक के चचेरे भाई विजय ने पर्सनल असिटेंट रोहिताश मीणा उर्फ रोहित (35) वैर ,भरतपुर, हाल जगतपुरा निवासी को 20 लाख रुपयों से भरा बैग पार्किंग में दिया था. लेकिन सूत्रों से विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई. एसीबी टीम के पहुंचने से पहले आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित स्कूटी से रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर फरार हो गया. एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि एसीबी टीम ने 6 महीने से पर्सनल असिस्टेंट रोहित मीणा की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एसीबी टीम ने झालाना में दबिश देकर रोहित मीणा को दबोच लिया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

इस देश में प्लेन छोड़कर क्यों भाग जाते हैं पायलट!..उड़ाने से कर देते हैं मना, क्या है वजह, ऐसी लिस्ट में भारत का भी है नाम?

पीएम मोदी की तारीफ, रूस को लेकर भारत पर निशाना... ट्रंप की डबल गेम डिप्लोमेसी, एक्सपर्ट खोल दी सौदेबाजी की पोल

इस वर्ष सितंबर में तेजी से बढ़ा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, खर्च को लेकर 23 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल

नए फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लौटेगी Kia Seltos, Creta की मुश्किलें बढ़ीं!

घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है या लग रहे हैं कीड़े, तो अपनाएं ये 5 तरीके




