मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाले सीमेंट कारोबारी विजयपाल सिंह ने sunday को अपने पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार समेत तीन पर धोखाधड़ी और गबन में केस दर्ज कराया है जिसमें आरोप लगाया कि दीपक ने फर्जी रसीद बनाकर 40 लाख की धोखाधड़ी की है.
मझोला के बुद्धि विहार निवासी विजयपाल सिंह ने दर्ज कराए केस में बताया कि उनका आस्था सीमेंट ट्रेडर्स नाम से सीमेंट का कारोबार करते हैं. मुगलपुरा के कानून गोयान निवासी दीपक कुमार को कैश कलेक्शन का कार्य सौंपा गया था. विजयपाल सिंह का आरोप है कि दीपक सब-डीलरों से भुगतान वसूल करता रहा और उनकी फर्म आस्था सीमेंट ट्रेडर्स के खातों में पूरी रकम जमा नहीं करता था. करीब छह माह पहले खातों की जांच की तो पता चला कि दीपक ने फर्जी रसीद बुक जारी करा ली और सब डीलरों से अधिक रकम वसूली और बिलों में कम रकम दर्शाई गई. जांच में 40 लाख रुपये की गबन पकड़ी गई. विजयपाल सिंह के मुताबिक दीपक ने 21 अक्टूबर 2024 को एक चेक और शपथपत्र देकर तीन माह में 12 लाख रुपये वापस करने का दावा किया था. लेकिन रकम नहीं लौटाई. 15 जून को जब कारोबारी ने अपनी रकम की मांग तो तीनों आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दीपक, पूजा और नितिन भटनागर पर आज केस दर्ज किया गया है. मामले में थाना पुलिस टीम ने जांच शुरू दी गई है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

गाजियाबाद में AQI के साथ प्रदूषण का डबल अटैक, स्वास्थ्य के साथ घर का बजट भी 'बीमार', लोग दूसरी जगह जाने को मजबूर

मुसलमान समझकर हिंदू की हत्या! महाराष्ट्र के इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानें क्या कहा

हिंद महासागर में पलटी लगभग 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव, 13 लोग बचे, सात की मौत, अन्य सभी लापता

दिल्ली AIIMS में डॉक्टर और प्रशासन में तनातनी, 'दखल' से बिगड़ा माहौल, फैकल्टी में बढ़ी नाराजगी

'पीट-पीटकर मार डाली...', अमिताभ बच्चन की हीरोइन रति अग्निहोत्री पर 30 साल पति ने किया था जुल्म, सुनाई थी आपबीती




