कोरबा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर शाम 5:05 बजे 357.70 मीटर तक पहुंच गया। इस कमी के कारण गेट संख्या 5 को 0.50 मीटर कम कर दिया गया, जिससे रेडियल गेटों से कुल डिस्चार्ज 20453 क्यूसेक से घटकर 17574 क्यूसेक हो गया। वर्तमान में गेट संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 खुले हैं और जलविद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं और 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रही हैं। इस प्रकार, शाम 5:05 बजे मिनीमाता बांगो बांध से कुल डिस्चार्ज 26574 क्यूसेक है।
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा ने बताया कि, पानी की आवक कम होने पर आवश्यकतानुसार गेटों से डिस्चार्ज कम व बंद कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
तेजस्वी ने एनडीए सरकार में 'विकास' को लेकर पूछे सवाल, नित्यानंद राय ने आकंड़ों के साथ दिए जवाब
पंजाब के लिए हमें राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा: विक्रमजीत सिंह साहनी
इजरायल में स्पेन के दो मंत्रियों की एंट्री पर लगी रोक, विदेश मंत्री ने बताई वजह
मायावती ने गौतमबुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर के निर्माण पर उठाए सवाल, तत्काल रोक लगाने की मांग की
मिजोरम में वन संरक्षण संशोधन अधिनियम सर्वसम्मति से पारित: विधानसभा अध्यक्ष