जबलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जबलपुर जिला प्रशासन ने आज sunday को कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत के मामले से जुड़ी दवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह सिरप उक्त फर्म से सप्लाई किया गया था.
जानकारी के अनुसार, कटारिया फार्मा से छिंदवाड़ा में 660 सिरप की सप्लाई की गई थी, जिनमें से 500 से अधिक बोतलें पहले ही भेजी जा चुकी थीं. जबलपुर कार्यालय में 66 बोतलें बची थीं, जिनमें से 16 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए और बाकी 50 बोतलें जब्त कर सील कर दी गईं. दवा में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का कार्यालय सील कर दिया.
भोपाल से आई लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सिरप का सैंपल मानक के अनुरूप नहीं था और यही बच्चों की मौत का कारण बना.
दवा निरीक्षक प्रवीण पटेल ने बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत दुकान सील कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां` से पैदल चलकर पहुंच सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य
Kantara - Chapter 1: तीन दिनों में 200 करोड़ पहुंची फिल्म की कमाई, तोड़ेगी कई फिल्मों के...
भारत की ऐतिहासिक तैयारी: BWF विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भागीदारी
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशेष: अंदर का तूफान जीवन के लिए हानिकारक
फेस्टिव सीजन में ऑफर्स के चक्कर में न हो जाए फ्रॉड, ऐसे रहें सतर्क