लखनऊ, 05 अप्रैल . लखनऊ में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गांव पुरसैनी में एक खाली प्लॉट पर कब्र बना दी गयी. प्लॉट मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसने कब्र बनाने वालों से बातचीत की कोशिश की. मामला नहीं सुलझा. इसके बाद पीड़ित ने प्रशासन एवं मोहनलालगंज थाने पर गुहार लगायी. फिर भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हो सकी है.
पीड़ित पक्ष के सुधांशु ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके प्लॉट (खसरा संख्या 1443) पर कब्र देखकर वे सभी हक्का बक्का रह गये. मालूम करने पर पता लगा कि ये कब्र गांव के ही गुलफाम और दऊवा ने बनायी है. प्लॉट में घुसने के लिए पहले उन्होंने दीवार गिरा दी और चुपके से कब्र बना दिया. समूचे घटनाक्रम को देखते हुए उन्होंने पहले तो तहसील में गुहार लगायी. फिर वे पुलिस थाने भी गये,लेकिन दोनों जगहों पर न्याय नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली से भी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचाने की कोशिश की. वहां से मेरी शिकायत को सिविल मामला बताते हुए पुलिस के पास जाने को कह दिया गया. मोहनलालगंज थाने की पुलिस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
मोहनलालगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों की बातों को सुना और तत्काल कार्रवाई करायी जाती है. प्लॉट पर कब्र से संबंधित पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद है. उनसे वार्ता कर तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा जायेगा. अवैध रूप से कब्र बना हुआ पाए जाने पर कार्रवाई करायी जाएगी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
जोड़ों के दर्द से चल नहीं पा रहा था 100 KG का कछुआ, फिर इस जुगाड़ से भागने लगा ⁃⁃
IPL 2025: सर्वश्रेष्ठ कैच मैच का- PBKS vs RR
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे लोग, सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर … ⁃⁃
अस्पताल में गर्भवती महिला की मदद के लिए कोई नहीं आया सामने, खुद ही करनी पड़ी डिलीवरी ⁃⁃
70 की उम्र में भी हड्डियां रहेंगी मजबूत! नियमित रूप से सुबह उठने के बाद इस कलौंजी के पानी का सेवन करें, आपको कभी भी खून की कमी महसूस नहीं होगी