—इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक हब के लिए स्थान निर्धारित होगा,पीएमजी ने वीडीए उपाध्यक्ष से की चर्चा
वाराणसी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी विकास प्राधिकरण कर्मियों के लिए एक विशेष सुविधा कैम्प लगाने की तैयारी में है। इसमें आधार कार्ड के संशोधन, डाक बचत खाता, डाक जीवन बीमा तथा सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ वीडीए कर्मियों को मिलेगा।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी) कर्नल विनोद कुमार ने सोमवार को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ बैठक की। बैठक में पीएमजी ने इंडिया पोस्ट की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक हब के लिए स्थान निर्धारित करने को लेकर वीडीए उपाध्यक्ष से चर्चा की। वीडीए बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर मोहन सराय में एक ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही वेयरहाउस सुविधा का भी विस्तार करने की तैयारी में है। डॉक विभाग का मोहन सराय में लाजिस्टिक हब स्थापित करने पर जोर है। इस हब के माध्यम से इंडिया पोस्ट वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के उत्पादकों को उनके माल को अन्य राज्यों तक पहुंचाने में सहायता करेगा। लाजिस्टिक सेवा के तहत दूसरे राज्यों से आने वाले उत्पादों को भी आसानी से बनारस में उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉक विभाग के पीएमजी कर्नल विनोद के अनुसार ई कॉमर्स और ऑनलाइन माध्यम से ख़रीददारी की सुविधा बढ़ने से इंडिया पोस्ट का पार्सल डिलीवरी का कार्य तेज़ी से बढ़ रहा है। इस स्थान पर ही दूसरे राज्यों से आने वाले पार्सल और मेल आइटम को भी यहाँ सॉर्टिंग के लिए सुविधा हो सकेगी। वाराणसी तथा आस पास के जिलों के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसे लकड़ी के खिलौनें, गुलाबी मीनाकारी, भदोही तथा औराई के कालीन, गाज़ीपुर के जूट की वाल हैंगिंग, बलिया की बिंदी तथा जौनपुर की ऊनी दरी आदि के उत्पादकों को सहूलियत होगी। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना को बढ़ावा मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मनाली में होटल-दुकानें बहीं, ब्यास नदी-पौंग झील उफान पर, हिमाचल में अगले 24 घंटे भारी
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी, कटरा में राहत अभियान चलाया
सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास, क्लिक करके जाने पूरी खबर
महाराष्ट्र के विरार में बड़ा हादसा : रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Samsung Galaxy S20 FE 5G vs Motorola Edge 60 Fusion: जानिए कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट?