सूर्य देव किरणों से करेंगे चार मिनट तक भगवान का अभिषेक
अयोध्या, 6 अप्रैल . श्रीराम जन्मभूमि में राम नवमी पर श्री राम लला भगवान के जन्मोत्सव के लिए वैदिक विधि विधान से अभिषेक प्रारम्भ हो गया है. रविवार दोपहर ठीक 12 बजे रामलला का जन्म होगा और उसी समय से उनके कुल देवता सूर्य उनका अपनी किरणों से अगले चार मिनट तक भगवान के ललाट पर उनका सूर्य तिलक से अभिषेक करेंगे. राम भक्तों के लिए आज मंदिर से सीधा लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है.
आज भगवान का अभिषेक प्रातः 9 बजकर 30 मिनट से प्रारम्भ हुआ है, जो एक घंटे तक होगा. अभिषेक करने के उपरांत भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. उसके बाद भगवान को 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा.
राम जन्मोत्सव को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट धूमधाम से मना रहा है. जन्मोत्सव पर प्रतिदिन श्री राम लला के सामने बधाई गायन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा हो रहा है. मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि चैत्र राम नवमी के अवसर पर दोपहर ठीक 12 बजे रामलला का जन्म होगा और उसी समय से उनके कुल देवता सूर्य उनका अपनी किरणों से अगले चार मिनट तक उनका अभिषेक करेंगे. अभिषेक के उसके उपरांत भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. उसके बाद भगवान को 56 भोग लगाया जाएगा. भगवान श्रीराम ने सूर्य वंश में जन्म लिया है. इसलिए सूर्य तिलक का कार्यक्रम हो रहा है.
मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रतिदिन प्रातः काल श्रीरामचरित मानस और वाल्मीकि रामायण का नवान्ह पाठ किया जा रहा . भगवान श्रीराम के जन्म का साक्षी बनने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में जमी हुई है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किये है.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की खुशखबरी
सीसीटीवी कैमरा: सुरक्षा के लिए बेहतरीन विकल्प
Tata Sierra 2025 Set for Big Comeback – Style Meets Power in Tata's Most Anticipated SUV
जयपुर में नहीं बढ़ा सोना, चांदी हुई सस्ती! देखें आज 7 अप्रैल को कितना है गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट प्राइस ?
जाने क्या आपका फूड तय करता है आपका मूड, अभी पढ़े