– परिजन ने जताई हत्या की आशंका
मीरजापुर, 27 अप्रैल . चील्ह थाना क्षेत्र के कमासिन गांव निवासी पप्पू साहनी (35) का शव शुक्रवार को गंगा में मछली मारने के दौरान लापता होने के करीब 36 घंटे बाद शनिवार देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के घोड़े शहीद गंगा घाट पर मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
परिजन का आरोप है कि पप्पू साहनी की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को पप्पू का गांव के ही पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने चील्ह थाने में मारपीट की तहरीर भी दी थी.
शनिवार को शव मिलने के बाद जब परिजनों ने पप्पू के शव का निरीक्षण किया तो उसके सिर पर चोट के निशान मिले. पप्पू के जीजा बाबूलाल साहनी ने आरोप लगाया कि विवाद के चलते विपक्षियों ने पप्पू की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सेना का मोर्टार शेल बरामद, इलाके में दहशत
जीनियस स्कूल वार्षिक उत्सव में प्रतिभावान छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
प्लास्टिक बोतलों से पानी पीने के पहले इस खबर को गौर से पढ़ ले, बाद में कहीं पछताना न पड़े ⤙
प्लास्टिक, कांच या स्टील? जानिए फ्रिज में पानी रखने की सबसे सुरक्षित बोतल!
जमशेदपुर: 'मन की बात' से सीधे जुड़े शहीद परिवार, बोले 'पीएम मोदी के विचार प्रेरक'