रायसेन, 6 अप्रैल . केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार को) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 10:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 बजे ग्राम खंडेरा पहुंचेंगे तथा यहां स्थित देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके उपरांत वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री चौहान दोपहर 12:30 बजे गैरतगंज पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे. साथ ही आईआईटी भवन तथा रामपुरा सब स्टेशन का लोकार्पण और नगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री चौहान दोपहर 01.30 बजे गैरतगंज से प्रस्थान कर दोपहर 03.30 बजे सुनवाहा पहुंचेंगे और देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके पश्चात वे प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत पत्रों का वितरण करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शाम 04.30 बजे सुनवाहा से सुल्तानगंज होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
तोमर
You may also like
Jokes: दो युवतियां बात कर रही थीं...
हमने अपने टीके उतार फेंके और अल्लाहु अकबर का नारा लगाना शुरू कर दिया... गंबोटन की पत्नी ने पवार को इस भयावह अनुभव के बारे में बताया
कांग्रेस कल शुरू करेगी 'संविधान बचाओ' अभियान
भारत में बैन हुआ PSL, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया महत्वपूर्ण फैसला
Rashifal 26 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, आपको कोई रूका काम होगा पूरा, जाने राशिफल