पूर्वी सिंहभूम, 24 अप्रैल( हि.स.). पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में चांडिल कॉलेज के छात्र की जान चली गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.
घटना बोड़ाम थाना अंतर्गत चिमटा गांव के पास की है. बताया गया कि नीमडीह थाना क्षेत्र के चिलयामा गांव से तीन युवक बादल सिंह, रवि रजत और मदन सिंह बाइक से हाथी खेड़ा मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान चिमटा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चला रहे बादल सिंह को मृत घोषित कर दिया. बादल सिंह चांडिल कॉलेज का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मंदिर दर्शन को निकला था. रवि रजत और मदन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ मंदिर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सिरसा: गेहूं के खेतों में आग बुझाते ट्रैक्टर जलकर राख, चालक झुलसा
मुंबई में जैन मंदिर तोड़ेने पर साेनीपत के जैन समाज में आक्रोश
हिसार : हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज प्रोग्राम का समापन
हिसार : शैक्षणिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार : एचएयू के 18 विद्यार्थियों का 'रिलायंस बायो एनर्जी' में विभिन्न पदों पर चयन