फरीदाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के गुरुग्राम रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया। अनखीर चौकी के पुलिस इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्हाेंने बताया है कि अरावली में अक्सर तेंदुए और दूसरे जंगली जानवर रोड पर आ जाते है। जिसके चलते वाहनों की चपेट में आकर पहले भी कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है। इस रोड पर गुरूग्राम जाने के लिए भारी संख्या में वाहन निकलते है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के चलते खाने में तलाश में जंगली जानवर रोड का पार करते है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए के शव को साथ लेकर गए है पोस्टमॉर्टम के बाद वन विभाग के कर्मचारी आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
ये` देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोश
कॉल ड्रॉप से हैं परेशान? ये 5 सेकंड का उपाय दिलाएगा राहत
अंबिकापुर : नाबालिग ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर : आज से सात सितंबर तक मनाया जाएगा देशव्यापी साक्षरता सप्ताह
नहर में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत, साथी गंभीर