रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति और Jharkhand प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के विशिष्ट संरक्षक सदस्य रामचंद्र रूंगटा के निधन पर Jharkhand प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
शोक मिलन के पदाधिकारियों ने sunday को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
Jharkhand प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और महामंत्री विनोद कुमार जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रामचंद्र रुंगटा का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका समाज, व्यापार और सेवा के क्षेत्र योगदान अतुलनीय रहा है. उन्होंने सदैव समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए अपनी कर्मभूमि को सेवा और संस्कारों से आलोकित किया. उनके निधन से समाज ने एक सच्चे मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और करुणामय व्यक्तित्व को खो दिया है.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भागचंद पोद्दार, ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार पोद्दार, राजेंद्र केडिया, मनोज चौधरी,पवन शर्मा, संजय सर्राफ,कौशल कुमार राजगढ़िया, अनिल अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, सज्जन पाड़िया,निर्मल कुमार बुधिया, कमलेश संचेती सहित अन्य का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा का sunday को दिल्ली में निधन हो गया. वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर मिलते ही Jharkhand के व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गई. राजनेताओं, व्यापारियों और रामगढ़ के लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. स्वर्गीय रामचंद्र रुंगटा अपने पीछे तीन पुत्र- अभिषेक रुंगटा, आलोक रुंगटा और आशीष रुंगटा को छोड़ गए हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में उनके योगदान को रामगढ़ और Jharkhand कभी नहीं भुला पायेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का` बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते` हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की` संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली और गोवर्धन पूजा की दी शुभकामनाएं
जशपुर : करमा महोत्सव हमारी प्राचीन और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक: मुख्यमंत्री साय