-तेल लूटने के दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
पूर्वी चंपारण,01 मई .जिले के छपवा-रक्सौल मार्ग में गुरूवार को बंगरा गांव के समीप रक्सौल जा रही एक तेल टैंकर पलट गई.मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गयी और सड़क के नीचे आकर खेत में पलट गई.
टैंकर में सोयाबीन के कच्चा तेल लदा था.जो टैंकर के पलटने के साथ ही बहने लगा. जिसे देख आस-पास के ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ लग गई. लोग घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर दौड़ने लगे.वही ज्योही इसकी सूचना अन्य जगह पहुंची,वैसे ही तेल लूटने वाले लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई.
इस दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर लात घूंसे भी चले. टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान के अनुसार सड़क पर सामने अचानक ट्रैक्टर आ गयी तो, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.जिसके बाद टैंकर खेत में जाकर पलट गई. उसने बताया कि कोलकाता से सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर बीरगंज नेपाल जा रहे थे.ट्रैकर पलटने और तेल लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए तेल लूटनेवालो को खदेड़ा.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
लोगों को न्याय देने के मामले में उत्तर भारत के राज्य क्यों हैं पीछे? क्या कहती है इंडिया जस्टिस रिपोर्ट
WATCH: पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट से भिड़े सैम करन, वायरल वीडियो से मचा बवाल
आज भी चित्तौड़गढ़ के जौहर कुंड से आती हैं चीखने की आवाजें, रानी पद्मनी से जुड़ी है कहानी 〥
KKR vs RR Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या यशस्वी जायसवाल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Yamaha NMAX 155: The Premium Urban Scooter Every City Rider Has Been Waiting For