हिसोर (ताजिकिस्तान), 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ग्रुप बी मुकाबले में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद सीएएफए नेशंस कप 2025 के तीसरे स्थान के प्लेऑफ़ में जगह बना ली। यह मुकाबला ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला गया।
भारत को अपने भविष्य का फैसला जानने के लिए दिन के दूसरे मैच का इंतजार करना पड़ा, जहां ईरान और ताजिकिस्तान 2-2 की बराबरी पर रहे। इस नतीजे से भारत की राह साफ हुई।
खालिद जमील की टीम ग्रुप में चार अंकों (एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ) के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि ईरान ने सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। मेजबान ताजिकिस्तान भी चार अंकों पर रहा, लेकिन भारत ने उसे पहले मैच में 2-1 से हराया था, जिसके चलते हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बेहतर होने से भारत आगे निकल गया। अफगानिस्तान एक अंक के साथ बाहर हो गया।
अब भारत 8 सितंबर को हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेलेगा।
भारत का सामना ग्रुप ए की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। फिलहाल ओमान और उज़्बेकिस्तान चार-चार अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। दोनों का गोल अंतर (+1) और दो मैचों में तीन-तीन गोल समान है।
ग्रुप ए में तुर्कमेनिस्तान और किर्गिज़ गणराज्य एक-एक अंक के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। ग्रुप ए के अंतिम दिन (5 सितंबर) को ताशकंद में ओमान का सामना तुर्कमेनिस्तान से और उज़्बेकिस्तान का मुकाबला किर्गिज़ गणराज्य से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
`अपने` बच्चों को` इस दुनिया में लाने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे
यूपी : रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज के विरोध में बाराबंकी में एबीवीपी का प्रदर्शन, निकाली गई मशाल यात्रा
हीरोइन बनाने के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा! 'मैडम' निकली फिल्म एक्ट्रेस, 2 टीवी हीरोइनें बचाई गईं
आज जो बताने` जा रहे है वो जरूर पढ़े क्योंकि स्वयं के नाख़ून देखने से आप जान जाओगे की कौन सा रोग है शेयर जरूर करे
बाढ पीड़ितों के लिए मंडलायुक्त-डीआईजी व डीएम बने रामदूत