बोकारो, 10 अप्रैल भारत ओलिंपियाड फाउंडेशन के तहत मैथमेटिक्स ओलिंपियाड एग्जाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के छात्र संकल्प ने पहला रैंक हासिल किया है. उसकी प्रतिभा से ना सिर्फ दिल्ली पब्लिक स्कूल, बल्कि उनके माता-पिता भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. भारत ओलिंपियाड फाउंडेशन ने सत्र 2024-25 के दौरान मैथमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन पूरे देश में किया था. डीपीएस बोकारो के द्वितीय कक्षा के छात्र संकल्प ने भी इस ओलंपियाड में हिस्सा लिया. उसने शत प्रतिशत अंक लाकर ना सिर्फ क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि झारखंड राज्य और पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है.
डीएसपी पिता ने पुत्र के प्रतिभा को सराहा
संकल्प के पिता पवन कुमार झारखंड सरकार में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता ममता रानी, महिला एवं समाज कल्याण विभाग में कार्यरत हैं. उन दोनों ने पुत्र संकल्प की प्रतिभा की सराहना की. डीएसपी पिता पवन कुमार ने कहा कि संकल्प बचपन से ही काफी मेधावी रहा है. प्ले स्कूल हो या जूनियर स्कूल, हर जगह उसने बेहतर अंक ही प्राप्त किया है. अभी तक की स्थिति यह है कि उसके रिजल्ट पर क्लास टीचर और विद्यालय भी गर्व करते हैं. भारत ओलिंपियाड फाउंडेशन के तहत आयोजित मैथमेटिक्स ओलंपियाड में संकल्प ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है. मैथ संकल्प का पसंदीदा विषय भी रहा है.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
क्या वनीला फ्लेवर में छिपा है ऊदबिलाव का रहस्य?
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने किया वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाने का एलान, 51 साल तक के कार्यकर्ताओं को मिलेगा 50% प्रतिनिधित्व
फटी एड़ियों को रातो-रात ठीक करे ये तरीका। Crack Heels Remedies
मप्रः मुख्यमंत्री आज रतलाम में वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के अधिवेशन में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया, सरकार की कार्रवाई की तैयारी