New Delhi, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुबई में श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सुपर फोर मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों को ऐंठन की समस्या के चलते मैदान से बाहर रहना पड़ा. जहां अभिषेक अब पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं, वहीं हार्दिक की स्थिति का आकलन Saturday को किया जाएगा, ताकि sunday को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल के लिए फैसला लिया जा सके.
भारत के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्केल ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, हार्दिक की स्थिति का आकलन किया जाएगा और उसके बाद फैसला लिया जाएगा. अभिषेक ठीक हैं. दोनों ही केवल ऐंठन से जूझ रहे थे.
हार्दिक पंड्या गेंदबाज़ी का सिर्फ एक ही ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए, जबकि अभिषेक ने 9.2 ओवर तक फील्डिंग की और फिर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
अभिषेक ने इस मैच में 31 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और एक बार फिर भारत के सबसे बेहतरीन Batsman ़ साबित हुए. हालांकि सुपर ओवर के दौरान वे Batsman ी करने नहीं उतरे और उनकी जगह शुभमन गिल और Captain सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म किया.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस सुपर फोर मुकाबले का अंत शुक्रवार देर रात हुआ और फाइनल sunday को होना है. ऐसे में Team India ने Saturday को अभ्यास सत्र न करने का फैसला लिया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने Saturday शाम 6 से 9 बजे तक आईसीसी अकादमी में अभ्यास निर्धारित किया है.
मोर्केल ने कहा, लड़कों के लिए आराम सबसे अहम है. वे सभी बर्फ के बाथ ले रहे हैं और रिकवरी तुरंत शुरू हो गई है. सबसे अच्छी रिकवरी नींद से होती है और पैरों को आराम देने से मिलती है. कल सुबह खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत पूल सेशन रखा जाएगा. उसके बाद मालिश और मानसिक रूप से खुद को बड़े मुकाबले के लिए तैयार करना अहम होगा.
उन्होंने आगे कहा, इतना कम समय है कि स्मार्ट तरीके से तैयारी करना ही महत्वपूर्ण होगा. लेकिन निश्चित तौर पर कोई नेट प्रैक्टिस नहीं होगी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जिलाधिकारी ने नाटी इमली के भरत मिलाप मैदान का किया निरीक्षण
बाढ़ पीड़ितों के लिए फिर खुला अहरार फाउंडेशन का दिल, बांटे 50 लाख के चेक!
बोकारो नक्सली हमले के मुख्य आरोपी पर शिकंजा, NIA ने रांची कोर्ट में दायर की चार्जशीट
बाबा वेंगा का भविष्यवाणी रहस्य, क्या इस साल धरती पर उतरेगे दूर अन्तरिक्ष के प्राणी ?
बुहाना में करंट लगने से युवक की मौत, ढीले बिजली तारों ने ली जान