Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शाहगंज थाने में करोड़ो की ठगी के मुकदमे में वांछित चल रहे शहर के प्रसिद्ध पटाखा कारोबारी कादिर शुक्रवार को जनपद न्यायालय में चुपचाप पेश हुआ. न्यायालय ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि शहर के नामचीन पटाखा कारोबार कादिर के खिलाफ शाहगंज थाने समेत अन्य थानों में करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से कादिर फरार है. न्यायालय ने इसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था.
वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया था. लेकिन न्यायालय ने याचिका ख़ारिज कर दिया. जिससे पटाखा कारोबारी कादिर पुलिस को चकमा देकर गुपचुप तरीके से शुक्रवार को जनपद न्यायालय के कोर्ट नंबर 9 में हाजिर हुआ. न्यायालय ने सरेंडर करने वाले पटाखा कारोबारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

राहुल गांधी को प्रशांत किशोर का जवाब, बिहार में वोट चोरी का मुद्दा कभी नहीं था

नालंदा से सीतामढ़ी जा रही ITBP जवानों की बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ टला बड़ हादसा

अगर कुत्ताˈ करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन﹒

शेफाली वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान नहीं मेग लैनिंग, पहले ही समझ गई थीं मंशा

शेखर कपूर ने एआई के उपयोग पर दी अपनी अनोखी राय, जानें क्या कहा!





