Next Story
Newszop

कुआं खुदवाने के नाम पर ठगे 67 हजार

Send Push

रामगढ़, 24 अप्रैल . रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में कुआं खुदवाने के नाम पर साजिद असद नामक व्यक्ति ने 67 हजार रुपये की ठगी की है. साजिद ने बड़कीपोना गांव के राजीव कुमार से रुपये की ठगी की है. इस मामले की शिकायत राजीव कुमार ने गुरुवार को रामगढ़ डीसी चंदन कुमार से की है.

डीसी चंदन कुमार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने तत्काल चितरपुर बीडीओ को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जांच में यह मामला सत्य पाया जाता है, तो साजिद असद के खिलाफ रजरप्पा थाने में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पुणे निवासी राजीव कुमार ने डीसी को आवेदन दिया और पूरी कहानी सुनाई. फरवरी 2025 में मनरेगा के तहत कुँआ खुदवाने के नाम पर साजिद असद ने 67 हजार रुपये की ठगी कर ली .

साजिद चितरपुर थाना क्षेत्र के बेलाल नगर का रहने वाला है.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now